Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 18:35

मेलबर्न : भारतीय मूल की एक पॉप गायिका की अर्धनग्न तस्वीरों ने भारतीय समुदाय के एक तबके को नाराज कर दिया है और वह इसका विरोध कर रहा है । इस गायिका को भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोल्ड कोस्ट शहर का सद्भावना दूत बनाया गया है।
क्वींसलैंड में पली-बढ़ी पॉप गायिका आयशा सागर को हाल में पूर्वी शहर के मेयर टॉम टेट ने गोल्ड कोस्ट का सद्भावना दूत नियुक्त किया था और वह पर्यटन शहर के प्रति भारतीयों को लुभाने के लिए भारत जाने वाली हैं। एक स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, उनकी वेबसाइट पर उनकी तस्वीरों ने यहां भारतीय समुदाय के एक तबके को नाराज कर दिया। इन तस्वीरों में वह अपने शरीर पर ऑस्ट्रेलियाई झंडा चित्रित किए हुए सर्फर्स पैराडाइज बीच पर नजर आती हैं।
क्वींसलैंड स्थित इंडियन एसोसिएट्स के आयोजन समन्वयक नीरज नारायण ने कहा, ‘60 प्रतिशत से अधिक भारत आज भी रूढ़िवादी है और सागर की अर्धनग्नता से गोल्ड कोस्ट की छवि पर बुरा असर पड़ेगा।’ खबर में नारायण के हवाले से कहा गया कि जिस तरह की छवि को वह बढ़ावा दे रही हैं, उससे ऑस्ट्रेलिया आने में उनकी (भारतीयों) रुचि नहीं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि, हाल के वर्षों में बॉलीवुड फिल्मों और भूमंडलीकरण ने नग्नता को अधिक स्वीकार्य बना दिया है, लेकिन अब भी सकारात्मक की बजाय इसका नकारात्मक असर पड़ेगा, ऐसा मेरा मानना है।’
मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए ऑस्ट्रेलिया बॉलीवुड डांस कंपनी के लिए कला निदेशक के तौर पर काम करने वाले गोल्ड कोस्ट निवासी शांति गोवान्स ने कहा कि यदि शहर आम भारतीयों को लुभाने की योजना बना रहा है तो यह याद रखना होगा कि वे परिवार को महत्व देने वाले लोग हैं और परिवार के सदस्य समूह के रूप में एक साथ यात्रा करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 18:35