पॉप फ्रांसिस ने जॉन पॉल-2 को दी संत की उपाधि

पॉप फ्रांसिस ने जॉन पॉल-2 को दी संत की उपाधि

वेटिकन सिटी : पॉप फ्रांसिस ने आज जॉन पॉल द्वितीय को संत की उपाधि को मंजूरी दी। फ्रांसिस ने अपनी पोप संबंधी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जॉन तेइसवें को संत बनाने का फैसला किया। हालांकि वेटिकन ने अभी इस फैसले की पुष्टि नहीं की है। वेटिकन ने कहा कि फ्रांसिस के पास संत बनाने की सामान्य प्रक्रियाओं में फेरबदल करने की शक्ति है।

इस संबंध में समारोह इस साल के अंत में होने की संभावना है। समारोह आठ दिसंबर को होने की संभावना है। पोलिश मीडिया लगातार खबरें दे रहा है कि यह समारोह जॉन पॉल के चुनाव की वषर्गांठ के मौके पर अक्तूबर में होने की संभावना है लेकिन वेटिकन के अधिकारियों का कहना है कि इस बड़े आयोजन के लिए यह बहुत जल्दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 22:03

comments powered by Disqus