Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 13:15
लंदन : पोप फ्रांसिस ने वेटिकन के अपोस्तोलिक पैलेस की सबसे ऊपरी मंजिल में स्थित पोप के अपार्टमेंट में रहने के बजाए दो कमरों वाले साधारण मकान में रहने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, वेटिकन के प्रवक्ता रेव. फेडरिको लोम्बार्डी ने बताया कि पोप ने वेटिकन सिटी में आधुनिक होटल शैली के आवास डॉमस सांता मार्टा होटल में रहने रहने का निर्णय किया है, जहां पोप चुने जाने से पहले वह अपने साथी कार्डिनल्स के साथ रूके थे।
लोम्बार्डी ने बताया कि पोप ने सुबह (बुधवार) में साथी कार्डिनल्स से कहा कि कुछ समय तक वह उन सबके साथ ही रहेंगे। नए पोप फ्रांसिस के रूप में चुने गए अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स के कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो के इस फैसले से करीब 100 वर्षों से चली आ रही वेटिकन की परम्परा टूट गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 13:15