Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 19:51
वैटिकन सिटी : पोप के निजी दस्तावेजों को चुराकर एक पत्रकार को लीक करने के मामले में उनके खानसामे को शनिवार को दोषी ठहराया गया तथा उसे डेढ़ साल की सजा सुनाई गई। हाल के दिनों का वैटिकन की सुरक्षा के उल्लंघन का यह सबसे गंभीर मामला है।
हालांकि वैटिकन ने कहा कि उसे माफ किए जाने की संभावना है।
तीन न्यायाधीशों के वैटिकन पैनल ने पाओलो गैब्रियले की किस्मत पर करीब दो घंटे तक विचार किया जिसके बाद न्यायाधीश जी डल्ला टोर्र ने फैसला पढ़कर सुनाया।
हालांकि गैब्रियले के पिछले रिकार्ड समेत अन्य बातों को ध्यान रखकर पैनल ने तीन साल के बजाय डेढ़ साल की सजा सुनाई।
गैब्रियले को पोप के निजी पत्राचार को चुराकर पत्रकार गियानलुईगी नुज्जी को देने का दोषी पाया गया है। इस पत्रकार की पुस्तक में इस रोमन कैथोलिक चर्च में षडयंत्र, आपसी संघर्ष, भ्रष्टाचार, समलैंगिकता जैसी बातें होने का खुलासा किया गया था।
गैब्रियले ने कहा कि उन्होंने दस्तावेज इसलिए लीक किए क्योंकि उसे लगता था कि पोप को ‘वैटिकन की बुराइयों और भ्रष्टाचार’ की जानकारी नहीं है और उनका सार्वजनिक रूप से खुलासा करने से गिरिजाघर पटरी पर वापस लौटेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 19:51