Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 16:18

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लंदन : जीसस से ही ईसाई धर्म की शुरुआत मानी जाती है लेकिन वेटिकन सिटी के पोप को उनकी जन्म तारीख को लेकर संदेह है और उनका कहना है कि यीशु की जन्म तारीख ईसाई कैलेंडर में अशुद्ध गणना पर आधारित है। उनका यह कहना है कि जीसस की जन्म तारीख जो हम सब जानते है वह गलत है और गलत अनुमान पर आधिरत है।
85 वर्षीय पोप पोंटिफ ने अपनी किताब ‘जीसस ऑफ नाजरथ: द इंफैंसी नरेटिव्स’ में यह दावा किया है कि यह गलत गणना छठीं शताब्दी में की गई। टेलीग्राफ में छपी एक खबर के हवाले से यह बात कही गई है।
पोप ने लिखा है कि कैलेंडर में इस गणना को संत डायनिसीस एक्सीगुस ने किया और उसी गणत गणना की वजह से यह अबतक चली आ रही है। उन्होंने कहा कि यीशु के जन्म की वास्तविक तिथि गणना की तिथि से कई साल पहले की है। हालांकि पवित्र बाइबिल में जीसस के जन्म की तारीख का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है।
First Published: Thursday, November 22, 2012, 16:18