Last Updated: Friday, March 1, 2013, 00:40

वेटिकन सिटी : बतौर पोप अपने कार्यकाल के अंतिम दिन 16वें पोप बेनेडिक्ट ने गुरुवार को अपने उत्तराधिकारी के प्रति ‘बिना शर्त आज्ञापालन’ की शपथ ली।
16वें पोप बेनेडिक्ट गिरजाघर के इतिहास में अपनी इच्छा से इस्तीफा देने वाले 2,000 वर्षों में दूसरे पोप हैं ।
वेटिकन के क्लेमेंटिन हॉल में कार्डिनल की ओर से आयोजित विदायी समारोह में पोप ने कहा, ‘आपके बीच में भविष्य का पोप भी है, मैं बिना शर्त उसकी आज्ञापालन करने और उन्हें सम्मान देने का वादा करता हूं।’
अपने सफेद कैसकॉक के उपर सफेद किनारी वाला लाल चोगा पहने 85 वर्षीय पोप ने कहा,‘ईश्वर को अपना चुना हुआ प्रतिनिधि प्रकट करने दो।’ संत पीटर चौक पर कल बोले गए बाईबल की आयत को दोहराते हुए उन्होंने आज कहा,‘आस्था के साथ हमने एक साथ मिलकर चमचमाती धूप वाले दिन भी दखे हैं और आसमान में बादलों के कुछ टुकड़े भी हमें दिखे।’
काले कैसकॉक और लाल रंग के चोगे पहने हुए कार्डिनल ने पोप की विदाई पर ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार उनके ‘पैपल रिंग (पोप की अंगूठी)’ को चूमा। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 00:40