Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 18:27
टोरंटो : एक पोर्न स्टार पर कनाडा के प्रधानमंत्री को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने कहा है कि उसने प्रधानमंत्री को एक मेल के जरिए उसके कंजर्वेटिव पार्टी कार्यालय में धमकी दी।
मॉन्ट्रियल पुलिस कमांडर इयान लफ्रेनिएरे ने कल बताया कि लुका रोक्को मगनोटा नाम के इस शख्स ने प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के पार्टी कार्यालय में यह धमकी भेजी थी। पार्टी कार्यालय इसके लिए उसके खिलाफ अतिरिक्त आरोप लगा सकता है।
मगनोटा एक जघन्य हत्या के मामले में भी आरोपी है। उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और मेल तकनीक का उपयोग अश्लील, अनैतिक तथा अपमानजनक सामग्री भेजी थी।
लफ्रेनिएरे ने कहा कि मेरा अभी भी मानना है कि 29 वर्षीय मगनोटा फ्रांस में है। पुलिस ने कहा कि उसके अपार्टमेंट से मिले साक्ष्य के आधार पर वह 26 मई को फ्रांस भाग गया था। पुलिस ने उसकी पहचान चीनी विश्वविद्यालय के छात्र 33 वर्षीय जून लीन के तौर पर की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 18:27