Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 12:42
वॉशिंगटन : पाकिस्तान की एक शीर्ष राजनयिक ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में मदद करने वाले डाक्टर शकील अफरीदी ने जो कुछ किया, उसके कारण पोलियो की समाप्ति की खातिर पाकिस्तान के प्रयासों के लिए गंभीर मुश्किल खड़ी हो गई है।
अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने कल कैपिटॅल हिल में सीनेट में अल्पसंख्यक नेता माइच मैक्कोनेल और सीनेटरों रैंड पॉल तथा जेम्स रिश से मुलाकात की।
अफरीदी को लगातार हिरासत में रखे जाने पर जब सीनेटरों ने चिंता जाहिर की तब रहमान ने कहा, ‘डॉक्टर को यह नहीं मालूम था कि सीआईए के कहने पर जो काम वह कर रहे थे उसका मतलब अलकायदा नेता को पकड़ना था। अफरीदी ने जो कुछ किया उससे पोलियो, खास कर बच्चों में इस बीमारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों के लिए गंभीर समस्या हो गई है।’
गौरतलब है कि पाकिस्तानी तालिबान ने उत्तरी वजीरिस्तान में पोलियो के टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें आशंका है कि सीआईए जासूसी के लिए पोलियो अभियान का उपयोग कर सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 12:42