पोलैंड में ट्रेन हादसा, 14 की मौत - Zee News हिंदी

पोलैंड में ट्रेन हादसा, 14 की मौत

वारसा :  दक्षिणी पोलैंड के स्जेजेकोसिनी में बीती रात हुए एक ट्रेन हादसे में 14 लोग मारे गए हैं और 60 अन्य घायल हुए हैं । राहत और बचावकर्मी रातभर ट्रेन के मलबे से लोगों को निकालने में लगे रहे।

 

पोलैंड के गृह मंत्री जैक सिचोकी ने आज घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया, ‘इस भयंकर ट्रेन दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 14 तक पहुंच गयी है।’ उन्होंने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया, ‘ऐसा लगता है कि डिब्बों में अब कोई जिंदा नहीं बचा है।’ बचाव अधिकारियों ने बताया कि 60 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से करीब आधे लोगों की हालत गंभीर है।

 

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड तुस्क ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘पिछले कई सालों में यह सर्वाधिक भीषण दुर्घटना है । मुझे आशंका है कि मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच सकती है।’ घायलों में यूक्रेन के नागरिक भी शामिल हैं जबकि फ्रांसीसी और स्पेनिश नागरिक भी ट्रेन में सवार थे लेकिन कल देर रात हुए इस हादसे में उनमें से कोई घायल नहीं हुआ।

 

पोलैंड के पीकेपी रेलवे ने बताया कि एक ही पटरी पर आमने सामने आ रही दोनों ट्रेनों में कुल 350 यात्री सवार थे । दोनों के बीच स्थानीय समयानुसार रात्रि नौ बजे भीषण टक्कर हुई । एक ट्रेन वारसा से कराकोव जा रही थी जबकि दूसरी ट्रेन दक्षिणी पूर्वी शहर प्रेज्मिस्ल से राजधानी आ रही थी।

 

भीषण ट्रेन दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है और राहत तथा बचाव कार्य आज सुबह भी जारी रहा   (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 13:53

comments powered by Disqus