Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 12:44
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीज्यूरिख : फिलस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। खबर है कि 2004 में उन्हें पोलोनियम जहर देकर मारा गया था। स्विट्जरलैंड के एक प्रयोगशाला में हुए अध्ययन से इसका पता चला है। मंगलवार को अल-जजीरा ने इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश की है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
यूनिवर्सिटी ऑफ लुसेन में इंस्टीट्यूट ऑफ रेडिएशन फिजिक्स के प्रमुख फ्रैंक्वायस बोहुड ने अल जजीरा को बताया कि पेरिस के सैनिक अस्पताल में अराफात की मौत के बाद उनकी पत्नी सुहा को जैविक नमूने सौंपे गए थे। इन नमूनों की जांच में अच्छी खासी मात्रा में रेडियो एक्टिव पदार्थ पोलोनियम पाया गया।
करीब चार दशकों तक अलग फिलस्तीन राज्य की मांग को लेकर लड़ते रहे नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अराफात की मौत 11 नवंबर, 2004 को हुई थी। गोपनीयता का हवाला देते हुए फ्रांसीसी अधिकारियों ने उनकी मौत की सही वजह नहीं बताई थी। अब जबकि जैविक नमूने का अध्ययन किया गया तो पता चला कि अराफात की मौत की असली वजह उनके शरीर में पोलोनियम जहर था। जाहिर है अब इस मामले की जांच निश्चित रूप से होनी चाहिए कि अराफात को जहर किसने दिया?
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 12:44