Last Updated: Monday, March 19, 2012, 10:52
वाशिंगटन : अमेरिका में छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बराक ओबामा को टक्कर देने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दावेदारों में आगे चल रहे मिट रोमनी ने प्यूर्तो रिको के प्राइमरी में जीत हासिल की है। इस प्राइमरी में उनके सभी 20 प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक मेस्साचुसेट के पूर्व गवर्नर ने 83.4 प्रतिशत वोट हासिल किया।
पेंसिलवेनिया के पूर्व सिनेटर रिक सेंटौरम 7.7 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गैंगरीच दो प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्यूटरे रिको की जीत से रोमनी को 500 प्रतिनिधियों से आगे बढ़ने में मदद मिली है।
इस जीत के साथ रोमनी के अब 521 प्रतिनिधि हो गए हैं जबकि सेंटोरम के 253 और गैंगरीच के 136 तथा रोन पॉउल के 50 प्रतिनिध हैं। पार्टी की तरफ से नामांकन के लिए किसी भी प्रतिद्वंद्वी को 1,144 प्रतिनिधि की जरूरत है। बहरहाल, अमेरिकी मीडिया का कहना है कि पार्टी के नामांकन के लिए रोमनी को अभी और रास्ता तय करना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 16:24