प्रचंड ने भारत विरोधी रूख छोड़ दिया : चीनी मीडिया

प्रचंड ने भारत विरोधी रूख छोड़ दिया : चीनी मीडिया

प्रचंड ने भारत विरोधी रूख छोड़ दिया : चीनी मीडिया बीजिंग : नेपाल के माओवादी प्रमुख प्रचंड द्वारा भारत को ‘मनाने’ के प्रयास से चिंतित चीन के मीडिया ने कहा है कि माओवादी नेता के नयी दिल्ली के प्रति रवैये में स्पष्ट रूप से बदलाव आया है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा, ‘‘प्रचंड की ओर से चार दिवसीय भारत दौरे पर दिए भाषणों पर नजदीक से गौर किया जाए तो साफ होता है कि भारत को लेकर नेपाली माओवादी पार्टी की नीति में स्पष्ट रूप से बदलाव आया है।’’ उसकी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘राजनीतिक जानकार कहते हैं कि यूसीपीएन (माओवादी) ने भारत को लेकर अपनी नीति में यह सोचते हुए बदलाव कर लिया है कि भारत का नेपाल की आंतरिक राजनीति में बड़ा दखल है तथा नयी दिल्ली को खुश किए बगैर सत्ता नहीं हासिल की जा सकती।’’

प्रचंड ने अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी। भारत आने से पहले उन्होंने चीन का भी दौरा किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 21:20

comments powered by Disqus