प्रचार के बीच ओबामा की राहत कार्य पर भी नजर

प्रचार के बीच ओबामा की राहत कार्य पर भी नजर

प्रचार के बीच ओबामा की राहत कार्य पर भी नजरमेंटोर : राष्ट्रपति चुनाव के चुनाव प्रचार के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तूफान सैंडी से प्रभावित हुये इलाकों में राहत कार्रवाई पर नजर रखे हुये हैं। ओबामा ने ओहायो जाने से पहले फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के मुख्यालय का दौरा किया।

प्रवक्ता जोशुआ अर्नेस्ट ने बताया कि राष्ट्रपति ने फोन पर न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कनेक्टीक्ट के गवर्नर और मेयर से वार्ता की। इस तूफान से अमेरिका में 103 लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 08:46

comments powered by Disqus