प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे ईरान: अमेरिका - Zee News हिंदी

प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे ईरान: अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने ईरान से कहा है कि वह परमाणु मुद्दे पर सिर्फ बातचीत के लिए आगे बढ़ने का एलान नहीं कर सकता, बल्कि उसे गंभीरता से प्रतिबद्धताओं पर कायम रहना होगा। व्हाइट हाउस और अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से यह टिप्पणी उस वक्त आई है, जब ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने एलान किया था कि वह परमाणु मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

 

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ईरान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहना होगा। यहां एक पूरी प्रक्रिया है, जिसके तहत बातचीत होगी।’ यूरोपीय संघ की अधिकारी कैथरीन एश्टन की ओर से ईरान को बातचीत का प्रस्ताव दिया गया था। कार्नी इसी संदर्भ में बात कर रहे थे। कर्नी ने कहा कि ईरान को यूरोपीय संघ के पत्र का जवाब देना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि ईरान को बातचीत के लिए गंभीर होना पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 17:57

comments powered by Disqus