Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 17:52

लंदन : स्वीडन में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कानूनी तौर पर नया प्रयास शुरू किया है। उन्होंने ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
बीते दो नवंबर को असांजे को उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि उन्हें स्वीडन प्रत्यर्पित किया जा सकता है। असांजे ने इस आरोप से इनकार करते रहे हैं कि उन्होंने अगस्त, 2010 में स्वीडन की एक महिला के साथ बलात्कार किया था और दूसरी के साथ दुव्यर्वहार किया था। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक 40 साल के असांजे के सुप्रीम कोर्ट जाने के कदम की यहां न्यायिक विभाग ने भी पुष्टि की है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 23:27