प्रत्यार्पण पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे असांजे - Zee News हिंदी

प्रत्यार्पण पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे असांजे




लंदन : विकीलीक्स संस्थापक जुलियन असांजे ने स्वीडन के प्रत्यार्पण के खिलाफ अपनी कानूनी जंग के क्रम में ब्रिटेन की शीर्ष अदालत का बुधवार को दरवाजा ठकठकाया। यह मामला यूरोपीय कानून में एक बड़े उथल पुथल की शुरूआत कर सकता है।

 

असांजे के वकीलों ने लंदन में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि विकीलीक्स प्रमुख के खिलाफ दिसंबर 2010 में यूरापीय गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाले स्विडिश अभियोजक उचित न्यायिक अधिकारी नहीं थे।
असांजे की वकील डिनाह रोज ने अदालत को बताया, इस अपील से कानून का एक एकल मुद्दा जुडा़ है जिसे बहुत सीधे सादे तरीके से कहा जा सकता है। सवाल है कि क्या प्रत्यर्पण अधिनियम के उद्देश्यों से स्विडिश अभियोजक के पास न्यायिक प्राधिकार है।

 

डिनाह ने कहा कि 1500 साल पुराने कानूनी उसूलों को इस तथ्य से कमजोर कर दिया गया कि असांजे की गिरफ्तारी का वारंट एक अभियोजक ने जारी किया है। यह कोई गारंटी नहीं है कि किसी न्यायाधीश की तरह वह स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा।

 

छह पुरूष और एक महिला पर आधारित सात न्यायाधीश असांजे की अपील पर सुनवाई कर रहे हैं। उनका फैसला आने में कई हफ्ते लगेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:29

comments powered by Disqus