Last Updated: Friday, May 31, 2013, 09:43

बैंकॉक: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी दो दिवसीय थाइलैंड यात्रा के संपन्न होने पर शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इस यात्रा के दौरान उन्होंने एक प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए, जो अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम के एक प्रमुख सहयोगी को वापस लाने का रास्ता साफ कर सकती है।
दोनों देशों ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एक संधि को अंतिम रूप दिया। उन्होंने एक दूसरे के देशों के सजा प्राप्त लोगों की अदला बदली के लिए एक संधि को भी मंजूरी दे दी। इस संधि के जरिए दोनों पक्ष सजा की अवधि का एक हिस्सा पूरा कर चुके कैदियों की अदला बदली कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी थाई समकक्ष यिंगलक शिनावात्रा के बीच व्यापक चर्चाओं के बाद दोनों पक्षों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और शिक्षा में सहयोग भी शामिल है।
भारत की वित्तीय खुफिया इकाई और थाइलैंड के धन शोधन निरोधक संगठन के बीच, धन शोधन व आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़ी खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान में सहयोग करने के लिए एक सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 09:43