प्रभाकरण के बेटे को बिस्किट खिलाकर गोलियों से भून दिया-Prabhakaran’s son was offered snacks, then executed

प्रभाकरण के बेटे को बिस्किट खिलाकर गोलियों से भून दिया

ज़ी न्यूज ब्यूरो

लंदन: लिट्टे चीफ प्रभाकरण के बेटे बालचंद्रन प्रभाकरण की मौत को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एक फिल्म निर्देशक के मुताबिक 12 साल के बालचंद्रन को पहले स्नैक्स खिलाया गया फिर गोली मारकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में एक फोटो भी जारी किया गया है।

श्रीलंका की सेना ने कहा था कि लिट्टे के प्रभाव वाले क्षेत्र में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान क्रॉस फायरिंग में 12 साल का बालचंद्रन प्रभाकरण मारा गया था लेकिन ब्रिटेन के एक समाचार पत्र की ओर से जारी तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।

समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंकाई सेना ने बालचंद्रन को जिंदा पकड़ा गया था। बाद में उसे गोलियां मारी गई। गोली मारने से पहले उसे स्नैक्स खिलाया गया।

एक तस्वीर में दिखाया गया कि वह बंकर में बैठा हुआ है। कुछ घंटे बाद की तस्वीर में दिखाया गया है कि बालचंद्रन का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। उसकी छाती गोलियां से छलनी थी। ये तस्वीरें 2009 में ली गई थी।

तस्वीरें एक फिल्म निर्देशक के लिए खींची गई थी। श्रीलंका में लिट्टे और सेना के बीच हुई जंग में 70 हजार लोग मारे जा चुके हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ ने जब तस्वीरों की जांच की तो पता चला कि बालचंद्रन को पांच गोलियां मारी गई थी।


First Published: Tuesday, February 19, 2013, 13:46

comments powered by Disqus