Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 10:59
लंदन : लंदन में एमबीए के छात्र प्रवीण रेड्डी की हत्या का प्रयास करने के आरोप में तीन भारतीयों पर आरोप तय किये गये हैं । रेड्डी को शुक्रवार की रात यहां न्यूहाम में चाकू घोंपा गया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है।
मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय अमरेश्वर अरकारा, साई किशोर बालगुरी तथा निशांत पुत्तपाका के खिलाफ आरोप तय किये गये हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक ‘ हम फिलहाल मामले को नस्ली हिंसा से प्रेरित होने के लिहाज से नहीं देख रहे हैं। ’ तीनों को सोमवार को टेम्स मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जायेगा । इससे पहले 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने ब्रिटेन में कार्यवाहक उच्चायुक्त राजेश प्रसाद से रेड्डी को यथासंभव मदद देने को कहा है ।
कृष्णा ने प्रवीण के पिता आंध्र प्रदेश के व्यवसायी सुधाकर रेड्डी से भी बातचीत की और वीजा दिलाने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।
सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन में उच्चायोग के अधिकारी प्रवीण का इलाज कर रहे चिकित्सकों के सम्पर्क हैं और भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी प्रवीण के माता पिता को वीजा दिलाने के लिये ब्रिटिश उच्चायोग के समक्ष मामले को रखेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 10:25