प्रिंस हैरी को जान से मारने की धमकी

प्रिंस हैरी को जान से मारने की धमकी

प्रिंस हैरी को जान से मारने की धमकीकंधार/लंदन : तालिबान ने आज अपाचे हेलिकाप्टर पायलट के रूप में अफगानिस्तान में नए सिरे से तैनात ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को जान से मारने की धमकी दी है । इसी प्रकार की धमकियों के चलते चार साल पहले वह युद्धग्रस्त देश में अपनी तैनाती को बीच में छोड़कर चले गए थे।

27 वर्षीय प्रिंस हैरी को विशिष्ट निशाना करार देते हुए एक मिलिशिया प्रवक्ता ने कहा कि वे उन्हें मारने या गिरफ्तार करने का हरसंभव प्रयास करेंगे । स्काई न्यूज ने यह खबर दी है ।

ब्रिटेन के शाही तख्त के तीसरे नंबर के दावेदार सेना के कप्तान पिछले सप्ताह अफगानिस्तान में आए थे । उन्हें दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तैनात किया गया है जो तालिबान के खिलाफ दस साल पुराने युद्ध में सर्वाधिक खतरनाक इलाका माना जाता है ।

लंदन स्थित टीवी चैनल ने तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद के हवाले से बताया है कि जो भी हमारे देश में अमेरिका के साथ है, हमारा दुश्मन है और हम उस पर हमला करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रिंस हैरी अफगानिस्तान आए हैं और हमारे लिए वह कीमती निशाना हैं । हम उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेंगे । चूंकि वह अपाचे हेलिकाप्टर के पायलट हैं तो वे हमें अधिक निशाना बनाएंगे । यदि हम उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाए तो हम उन्हें निशाना बनाएंगे।’’ चैनल ने अनाम सूत्रों के हवाले से बताया है कि हैरी को कम से कम अगले सात दिन तक तालिबान के खिलाफ अभियान पर नहीं भेजा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 14:44

comments powered by Disqus