Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 18:53
लंदन : तालिबान ने दावा किया है कि ब्रिटेन के राजकुमार हैरी के एक अपाचे हेलीकॉप्टर के पायलट के रूप में अफगानिस्तान लौटने पर उनकी हत्या करने अथवा बंदी बनाने के लिए वह अपनी पूरी ताकत लगा देगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचार पत्र 'डेली मेल' ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि 27 वर्षीय हैरी चार महीने की ड्यूटी पर हेलमंद प्रांत के कैम्प बैस्चन आने वाले हैं। कैम्प बैस्चन अफगानिस्तान में ब्रिटिश सेना का प्रमुख सैन्य ठिकाना है। ज्ञात हो कि हैरी वर्ष 2008 में पैदल सेना के अधिकारी के रूप में अफगानिस्तान में दो महीने गुजार चुके हैं। तालिबान ने इस बार खुलासा किया है कि वह हैरी को जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ेगा।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' को बताया, पिछले वर्षो में हमने हमलावरों से अपना बचाव किया है और हम भविष्य में भी ऐसा करेंगे लेकिन हैरी को पकड़ने अथवा उनकी हत्या करने के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। उसने कहा कि हैरी यदि पकड़े जाते हैं तो उनके साथ अन्य कैदियों की तरह बर्ताव किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 00:24