प्रेशर कुकर बम से किया गया था बोस्टन में धमाका!

प्रेशर कुकर बम से किया गया था बोस्टन में धमाका!

प्रेशर कुकर बम से किया गया था बोस्टन में धमाका!बोस्टन : अमेरिका के बोस्टन में हुए दो बम धमाकों के पीछे प्रेशर कुकर बम के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। ‍सोमवार को बोस्टन में वार्षिक मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब 176 लोग घायल हो गए थे।

बोस्टन में हुए दोहरे बम धमाकों के लिए जिन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। उन्हें संभवत: छर्रे से भरे प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके घरेलू उपकरणों की मदद से बनाया गया था। इस प्रकार के बमों का प्रयोग आतंकवादी अक्सर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में करते हैं।

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद देश में हुए पहले बड़े स्तर के विस्फोटों की जांच की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बोस्टन में वार्षिक मैराथन के दौरान हुए हमले में विस्फोट करने के लिए टाइमिंग यंत्रों का प्रयोग किए जाने के सबूत मिले हैं।

‘द बोस्टन ग्लोब’ के अनुसार घटनास्थल से बड़ी मशक्कत के बाद प्राप्त किए गए टुकड़ों से पता चला कि दोनों बमों को छह लीटर के प्रेशर कुकरों से बनाया गया था जिसे छोटी बालबेयरिंग और कीलों जैसे छरें से भरा गया था ताकि उनके असर को बढाया जा सके। इन विस्फोटकों को नॉयलान के काले बैग या पीठ पर टांगने वाले बैग में छुपाकर मैदान पर रख दिया गया था।

क्वांटिको में एफबीआई अकादमी के बम विशेषज्ञ घटनास्थल से प्राप्त टुकड़ों की मदद से फिर से उपकरण को बनाने की कोशिश करेंगे। घटनास्थल से एक सर्किट बोर्ड भी मिला है जिससे पता चलता है कि रिमोट कंट्रोल के बजाए टाइमर की मदद से बमों में विस्फोट किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:56

comments powered by Disqus