फजलुल्लाह ने पाक सेना प्रमुख की हत्या की ली जिम्मेदारी

फजलुल्लाह ने पाक सेना प्रमुख की हत्या की ली जिम्मेदारी

इस्लामाबाद : तालिबान कमांडर मुल्ला फजलुल्लाह ने पिछले माह अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के जनरल की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। आतंकवादियों द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में यह दावा किया गया है। स्वात वैली में वर्ष 2009 में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सेना द्वारा अभियान चलाए जाने से पहले तक तालिबान की अगुवाई करने वाले फजलुल्लाह को वीडियो में दिखाया गया है। इस वीडियो में 15 सितंबर को मेजर जनरल सनाउल्लाह खान नियाजी पर हुए हमले के ग्राफिक फुटेज भी दिखाये गए हैं।

स्वात में तालिबान के खिलाफ अभियान में पाकिस्तानी सैनिकों की अगुवाई करने वाले नियाजी एक अन्य अधिकारी तथा जवान के साथ इस हमले में मारे गए थे। वीडियो में फजलुल्लाह का साक्षात्कार दिखाया गया है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकी समूहों पर नजर रखने वाली वेबसाइट द लोंग वार जर्नल ने यह रिपोर्ट दी है।

वीडियो में, एक सैन्य वाहन को पहाड़ी रास्तों से गुजरते हुए दिखाया गया है और इसी दौरान वाहन भीषण विस्फोट की चपेट में आता है जिससे धूल और धुएं का गुबार फैल जाता है । वाहन के परखच्चे उड़ जाते हैं। स्वात में सेना द्वारा अभियान चलाए जाने के बाद अफगानिस्तान भाग निकलने वाले फजलुल्लाह ने कहा है कि शेख वलीउल्लाह कबालग्रामी की मौत का बदला लेने के लिए जनरल की हत्या की गयी।

कबालग्रामी , फजलुल्लाह का संरक्षक और तहरीक एक निफाज ए शरिया ए मोहम्मदी का नेता माना जाता है जिसके स्वात में तालिबान के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। वर्ष 2009 में सुरक्षा बलों द्वारा स्वात में पकड़े जाने के बाद कबालग्रामी की हिरासत में मौत हो गयी थी। फजलुल्लाह ने दावा किया है कि उसके साथियों ने एक अन्य पाकिस्तानी जनरल को भी मारा था और तालिबान का अंतिम लक्ष्य सेना प्रमुख जनरल अशफाक कियानी को निशाना बनाना है।

उसने कहा है, हमारा निशाना कियानी और कोर कमांडर तथा इंशाल्लाह हैं। हम उन्हें मारेंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं। सरकार से सुलह समझौते का जिक्र करते हुए फजलुल्लाह ने कहा है कि तालिबान शरिया या इस्लामिक कानून और लोकतांत्रिक सरकार की समाप्ति से कम किसी चीज को स्वीकार नहीं करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 15:28

comments powered by Disqus