Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 16:30
दुबई : ईरानी बचाव दल के सदस्य छह भारतीय सहित 13 गोताखोरों तक पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं जो गत दो दिन से पानी के भीतर डूबे जहाज में सीमित आक्सीजन के साथ फंसे हुए हैं। ये गोताखोर उस समय फंस गए जब उनका जहाज कूशा-1 गत 20 अक्टूबर को फारस की खाड़ी में आए तूफान में उस समय डूब गया जब वे एक दाबित गोताखोर कक्ष में पानी के भीतर तेल पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे थे। इस दल में भारतीयों गोताखोरों के अलावा ईरान और यूक्रेन के भी गोताखोर थे।
एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि जिस दाबित गोताखोर कक्ष में गोताखोर फंसे हुए हैं उसमें सीमित आक्सीजन आपूर्ति है लेकिन बचाव दल को उम्मीद है कि वे उन तक जल्द पहुंच जाएंगे। दक्षिण ईरान स्थित पार्स एनर्जी जोन के प्रमुख पिरौज मुसावी ने कहा कि गोताखोर जहाज के दाबित गोताखोर कक्ष में फंसे हुए हैं जिसके पास 48 घंटे की आक्सीजन है।
इरना संवाद समिति ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि उन्हें बचा लिया जाएगा।’ डूबने वाले जहाज पर सवार 60 लोगों को पहले ही बचा लिया गया था जबकि बचाव दल के सदस्य लापता 13 सदस्यों की तलाश कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 22:00