फिरदौस ने कोर्ट में कहा- मैं निर्दोष हूं - Zee News हिंदी

फिरदौस ने कोर्ट में कहा- मैं निर्दोष हूं

न्यूयॉर्क : अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन पर रिमोट संचालित खिलौना विमान के जरिये हमले के लिए षड्यंत्र रचने के आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार फिरदौस ने खुद को निर्दोष बताया है.
मैसाच्यूसेट्स प्रांत के निवासी और नार्थईस्टर्न विश्वविद्यालय से स्नातक 26 वर्षीय रिजवान फिरदौस को बोस्टन के निकट अमेरिकी डिस्ट्रक्ट कोर्ट में पेश किया गया जहां उसने जज टिमोथी हिलमैन के समक्ष लगाए गए सभी छह आरोपो में खुद को निर्दोष बताया.
हिलमैन इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्तूबर को करेंगे. यदि उसे सभी छह आरोपों में सजा मिलती है तो उसे करीब 85 वर्ष की सजा हो सकती है. फिरदौस की वकील कैथरीन बार्यने ने कहा कि उसका मुवक्किल एफबीआई और अमेरिकी एटर्नी कार्यालय का भुक्तभोगी है. इन्होंने गुप्त तरीके से जांच की और उसके आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया.
फिरदौस अमेरिकी नागरिक है और मैसाच्यूसेट्स बैंड में ‘बालीवुड’ नाम से ड्रम बजाता है. फिरदौस पर विदेश स्थित अमेरिकी सैनिकों के अड्डों पर विदेशी आतंकवादी संगठन, विशेषकर अलकायदा को सहयोग करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया गया है. दस्तावेज के मुताबिक, फिरदौस ने 2010 की शुरूआत में अमेरिका के खिलाफ हिंसा ‘जिहाद’ के लिए योजना बनानी शुरू की थी.
उसने मोबाइल फोन खरीदा और उसे परिवर्तित करके आईईडी के लिए इलेक्ट्रिक स्विच बना दिया. इसके बाद उसने इस फोन को एफबीआई के अंडरकवर एजेंट को अल कायदा का सदस्य समझकर सौंप दिया.
जून 2011 के दौरान फिरदौस को जब पता चला कि उसके पहले फोन नियंत्रित विस्फोट से इराक में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई तो उसे खुशी हुई. इसकी सूचना मिलने पर फिरदौस ने कहा, ‘मैं ऐसा ही चाहता था.’ वह इस बात को भी जानने के लिए उत्सुक था कि उसके विस्फोटक यंत्र कैसे काम कर रहे हैं और उसके जरिये कितने अमेरिकी सैनिकों को मारा गया है. रिकार्ड की गयी बातचीत में फिरदौस ने कहा है कि उसके मन में पेंटागन पर हमला करने का विचार बहुत समय पहले आया, लेकिन वह जिहाद ‘पिछले वर्ष शुरू हुई.’

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 10:09

comments powered by Disqus