फिलीपींस ने 158 गुफाओं को संरक्षण सूची में डाला

फिलीपींस ने 158 गुफाओं को संरक्षण सूची में डाला

मनीला : फिलीपींस सरकार ने खजाने की तलाश में लगे लोगों और लुटेरों से बचाने के लिए 158 गुफाओं को पर्यावरण विभाग की संरक्षण सूची में डाल दिया है। पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन विभाग ने कहा कि देश भर में फैली गुफाओं को विभाग और स्थानीय सरकारें संरक्षित करेंगी।

पर्यावरण सचिव रामोन पाजे ने कहा कि गुफाएं वैज्ञानिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों के लिहाज से बेशकीमती प्राकृतिक संसाधन हैं। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, उन्हें खजाने की खोज में लगे लोगों, लुटेरों और प्रदूषण से भी खतरा है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 13:15

comments powered by Disqus