Last Updated: Monday, August 19, 2013, 00:05
सेबू : फिलीपीन के सेबू शहर के निकट हुए नौका हादसे में मरने वालों कही संख्या 39 हो गई है और 80 से अधिक अब भी लापता हैं। सेबू के गवर्नर किलारियो डेविड तृतीय ने कहा कि एमवी थॉमस एक्विनास के 751 यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को बचाया गया है।
बीते शुक्रवार की रात एक मालवाहक जहाज से टकराने के तुरंत बाद यह नौका डूब गई थी। इस पर 870 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्य सवार थे। तूफानी मौसम की वजह से कल राहत एवं बचाव अभियान बीच में ही रोक देना पड़ा था और आज तड़के जब बचावकर्मी पानी में उतरे तब भी ऐसी ही परिस्थितियों ने उनकी कोशिशों में बाधा डाली।
उधर, नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर ग्रेगरी फैबिक ने बताया कि खराब मौसम की वजह से गोताखोर डूबी नौका के अंदर भीतर नहीं घुस पा रहे हैं, जहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, हालांकि वे वहां पहुंचने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 17:47