फिलीपींस में 11 सैनिकों की हत्या - Zee News हिंदी

फिलीपींस में 11 सैनिकों की हत्या

मनीला : फिलीपीन के कम्युनिस्ट छापामार दस्ते के सदस्यों ने आज हमला करके 11 सैनिकों और एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी। पिछले कई सालों में यह सबसे बड़ा छापामार हमला था। उत्तरी फिलीपीन के सेना के कमांडर मेजर-जनरल रोम्मेल गोमेज ने कहा कि न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) ने टिनोक में फिलीपीन की सेना के तीन वाहनों वाले काफिले पर हमला किया।

 

हमलावरों के बारे में गोमेज ने कहा कि यह लोग आतंकवादी हैं। हम अब भी तलाशी अभियान चला रहे हैं। सेना के प्रवक्ता कर्नल लोरेतो मगुदायो ने कहा कि आज सुबह के हमले में एक कैप्टन समेत सेना के 11 लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि हमले में सेना के ब्रास बैंड का एक सामान्य कर्मचारी भी मारा गया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:03

comments powered by Disqus