Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 11:07
मनीलाः फिलीपीन्स में कुछ दिनों पहले आए दो तूफानों में मरने वालों की संख्या 101 हो गई है जबकि हजारों लोग अब भी बेघर हैं. यह जानकारी फिलीपीन्स के अधिकारियों ने दी. नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय ने बताया कि तूफान ‘नेसट’ से 82 लोग मारे गए, जबकि इसके पांच दिन बाद आए तूफान ‘नालगाए’ में 19 लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर लोगों की मौत बाढ़ के कारण हुई हैं. अन्य लोगों की मौत बिजली के खंभे गिरने, मलबों में दबने और भूस्खलन में हुई है. यहां अब भी 27 लोगों के लापता होने की खबर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. करीब 67,000 लोग अब भी बेघर हैं.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 16:37