फिलीपीन: भूस्खलन में 28 की मौत - Zee News हिंदी

फिलीपीन: भूस्खलन में 28 की मौत

मनीला : दक्षिण फिलीपीन के सुदूर इलाके में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 28 जा पहुंची है लेकिन राहतकर्मियों का कहना है कि उन्हें इसकी संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि करीब 35 लोग अभी भी लापता हैं।

 

पनतुकान शहर में घटनास्थल पर बचाव के लिए भारी उपकरणों को लाया गया है लेकिन मरने वालों की संख्या को लेकर संशय बरकरार है। क्षेत्रीय नागरिक रक्षा प्रमुख लीजा माजो ने कहा कि बचाव केंद्र पर संबंधियों ने करीब 35 लोग को लापता बताया लेकिन यह साफ नहीं हो सका कि ये भूस्खलन में दब गए हैं। इससे पहले मरने वालों की संख्या 25 थी। भारी बारिश के कारण खोज अभियान को रोकना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 7, 2012, 22:07

comments powered by Disqus