फिलीस्तीन की सदस्यता पर हुआ मतदान - Zee News हिंदी

फिलीस्तीन की सदस्यता पर हुआ मतदान




पेरिस: संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की महासभा में सोमवार को फिलीस्तीन को पूर्ण सदस्यता प्रदान करने के मुद्दे पर अहम मतदान हुआ। ऐसी आशंकाएं जताई जा रही है कि इस कदम के बाद अमेरिका, संगठन को दिए जाने वाले लाखों डॉलर के फंड में कटौती कर सकता है।

 

दूसरी तरफ, यह मतदान ठीक उसी दिन हुआ है जब फिलीस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी संगठन को संबोधित करने वाले हैं। यूनेस्को की महानिदेशिका इरिना बोकोवा इस मतदान से पहले शुक्रवार को ही कह चुकी हैं कि उन्हें इस बात की चिंता है कि अमेरिका, संगठन को दिए जाने वाले फंड में कटौती कर सकता है।

 

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, इसका गहरा प्रभाव होगा, कार्यक्रमों में कटौती करनी होगी और बजट को फिर से संतुलित करना होगा। अमेरिकी प्रशासन यूनेस्को का समर्थन करता है लेकिन वह बीस साल पहले अपनाए गए नियमों में फंस चुका है। इसके अलावा फिलीस्तीन की सदस्यता के मुद्दे पर उन्होंने तटस्थ रहने की बात कही।

 

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के स्थाई सदस्य के तौर पर अमेरिका को वीटो शक्ति प्राप्त है और उसका कहना है कि फिलीस्तीन की सदस्यता के मुद्दे पर वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी इस शक्ति का इस्तेमाल करेगा। लेकिन, यूनेस्को में किसी भी देश को वीटो की शक्ति प्राप्त नहीं है। यहां पर सदस्य देशों का दो-तिहाई बहुमत ही काफी है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 21:08

comments powered by Disqus