Last Updated: Friday, September 21, 2012, 16:12

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में शुक्रवार को एक निजी टीवी चैनल के एक कर्मचारी की पेशावर में इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से मौत हो गई।
समाचार चैनल ‘एआरवाई’ की खबर में कहा गया है कि उसके कर्मचारी मोहम्मद आमिर को पुलिस की गोली सीने में लगी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
आमिर एआरवाई के संवाददाताओं और छायाकारों के साथ वैन में विरोध-प्रदर्शन के कवरेज के लिए जा रहा था। यह वैन उस जगह जा रही थी जहां एक सिनेमाघर में भीड़ ने तोड़फोड़ की थी।
एआरवाई ने कहा कि पुलिस की गोलीबारी में वैन में तीन गोलियां लगीं।
घटना के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
समाचार चैनल के फुटेज में पेशावर के अस्पताल में डाक्टरों को आमिर को बचाने की कोशिश करते दिखाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 16:12