Last Updated: Monday, March 5, 2012, 12:28
सोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में परमाणु आतंकवाद को रोकने के प्रयास के तहत होने जा रहे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के एजेंडा में फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र हादसे का मुद्दा शामिल किया जा सकता है।
विदेश मंत्री किम सुंग ह्वान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा के 26-27 मार्च को होने वाले सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है।
नोदा ने शनिवार को कहा था कि वह चाहते हैं कि परमाणु सम्मेलन में फुकूशिमा हादसे से लिये गये सबक को साझा किया जाय।
उन्होंने कहा कि लेकिन वह सम्मेलन में शामिल नहीं हो पायेंगे क्योंकि उन्हें संसद में मौजूद रहना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 17:58