Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 10:24
न्यूयार्क: अमेरिका के न्यूयार्क शहर स्थित फेडरल रिजर्व इमारत को ध्वस्त करने के प्रयास के तहत एक हजार पाउंड वजन के विस्फोटक का इस्तेमाल करने के आरोप में अलकायदा से जुड़े बांग्लादेश के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
ब्रुकलिन में एक फेडरल कार्यालय ने बताया कि 21 वर्षीय काजी मुहम्मद रिजवानुल अहसान नाफिस को मैनहट्टन में गिरफ्तार किया गया है। उसने जिस विस्फोटक को असली समझा वह वास्तव में एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत मुहैया कराया गया नकली विस्फोटक था।
नफीस इस साल जनवरी में अमेरिका गया और उसने आतंकी नेटवर्क बनाने के लिए लोगों को नियुक्त करने की कोशिश की। उसने कथित तौर पर एक बयान लिख कर इस योजना की जिम्मदारी ली और कहा कि वह अमेरिका को बर्बाद करना चाहता है।
उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विध्वंस करने, हथियार इस्तेमाल करने और अलकायदा का समर्थन करने के आरोप लगाए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 10:24