फेसबुक पर धमकी मामले में सिंगापुर पुलिस दिल्ली के लड़के से कर रही पूछताछ

फेसबुक पर धमकी मामले में सिंगापुर पुलिस दिल्ली के लड़के से कर रही पूछताछ

फेसबुक पर धमकी मामले में सिंगापुर पुलिस दिल्ली के लड़के से कर रही पूछताछसिंगापुर : फेसबुक पर संदेश जारी कर यहां के एक लग्जरी कसीनो में कथित तौर पर बम रखने की धमकी देने के एक मामले में दिल्ली के 13 वर्षीय एक लड़के से सिंगापुर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस लड़के ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि जिस दिन वह सिंगापुर छोड़ेगा उस दिन वह बदला लेगा, हर जगह थूक देगा और मरीना बे सैंड्स में बम रखेगा। यह सिंगापुर स्थित कसीनो आधारित एक रिसोर्ट है।

द स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के मुताबिक इंटरनेट पर इस संदेश को देखकर एक अन्य व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चार पंक्तियों वाले इस संदेश को हटा दिया गया। यह लड़का यहां स्थित एक भारतीय स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। स्कूल ने इस लड़के को निलंबित कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 17:35

comments powered by Disqus