Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 15:26

लंदन : डेविड और विक्टोरिया बेकहम चार करोड़ पाउंड की लागत से फैशन गुरु गियानी वरसाचे का वह बंगला खरीदना चाहते हैं जो समुद्र के तट पर है।
डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि अगले महीने होने वाले नीलामी के लिए वे सबसे आगे हैं।
इसी बंगले में 50 वर्षीय वरसाचे को 1997 में गोली मारी गई थी। इस बंगले में दस शयनकक्ष है। वरसाचे को सीरियल किलर एंड्रयू कुनानन ने गोली मारी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 14:42