Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 09:08

न्यूयॉर्क : उभरती मॉडलों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में 59 साल की जेल की सजा भुगत रहे भारतीय मूल के अमेरिकी फैशन डिजाइनर आनंद जॉन अलेक्जेंडर को एक महिला के साथ दुर्व्यवहार के अन्य मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है।
साल 2007 में 39 वर्षीय आनंद जॉन को गिरफ्तार किया गया था। उस पर सात उभरती मॉडलों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। इनमें से कुछ मॉडल 14 साल की थीं। इस मामले में वह कैलीफोर्निया में 59 साल की सजा काट कर रहा है।
एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में उसने इसी साल फरवरी में मैनहेटन सर्वोच्च न्यायालय में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया था। इसको लेकर उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 09:08