Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 12:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने अदालत की अवमानना मामले में प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील करने का आज फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायाधीशों की पीठ ने गिलानी को दोषी ठहराया और 30 सेंकेंड की सांकेतिक सजा दी जिसके कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री के वकील ऐतजाज एहसान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल और सरकार के सहयोगी दलों ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है और मुझे अपील तैयार करने के लिए अधिकृत किया गया है।’
ऐहसान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपील करने के लिए सरकार के पास 30 दिन का समय है। इस संवाददाता सम्मेलन में सूचना मंत्री कमर जमान कैरा भी मौजूद थे। एहसान ने कहा, ‘अपील दायर किए जाने के बाद शीर्ष अदालत को मामले की फिर से सुनवाई करनी होगी और प्रधानमंत्री को अयोग्य ठहराने की संभावना का कोई आधार नहीं टिक पाएगा।’
ऐहसान ने कहा, ‘दरअसल मैं जो कह रहा हूं वह औचित्य या अनौचित्य के बारे में नहीं है। यह फैसला अभियोग या आरोप के दायरे से परे है। प्रधानमंत्री को कथित रूप से अदालत की निंदा करने या बदनाम करने के लिए दोषी नहीं ठहराया गया।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 18:06