फोंसेका की रिहाई को राजपक्षे की मंजूरी - Zee News हिंदी

फोंसेका की रिहाई को राजपक्षे की मंजूरी

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने आज पूर्व सेना प्रमुख शरत फोंसेका की रिहाई का आज आदेश दिया। इससे दो साल से कारावास में बंद फोंसेका की रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया।

 

राष्ट्रपति के प्रवक्ता बंडुला जयशेखरा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजपक्षे ने कतर रवाना होने से पहले फोंसेका की रिहाई आदेश संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया। दस्तावेजों को राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ गामिनी सेनारथ को सौंप दिया गया ताकि न्याय मंत्रालय को कल सौंपा जा सके जिससे फोंसेका की रिहाई की औपचारिकताएं पूरी की जा सकेंगी। राजपक्षे कल रात कतर की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए।

 

शरत फोंसेका फिलहाल तीन साल के कारावास की सजा काट रहे हैं। उन्हें हाई कोर्ट ने ‘व्हाइट फ्लैग’ मामले में दोषी ठहराया है। फोंसेका की रिहाई की उम्मीद उस वक्त बढ़ गई थी जब उनकी पत्नी अनोमा फोंसेका ने कहा था कि राजपक्षे ने सेना प्रमुख को रिहा करने की इच्छा जताई है। फोंसेका को इस हफ्ते उस मामले में जमानत मिल गई जिसमें उनपर सैन्य भगोड़ों को शरण देने का आरोप लगाया गया था। राजपक्षे ने फोंसेका को हिरासत में लेने का आदेश 2010 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व सेना प्रमुख को हराने के तुरंत बाद दिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 14:07

comments powered by Disqus