फोन हैकिंग मामले में अदालत में पेश हुईं रेबेका

फोन हैकिंग मामले में अदालत में पेश हुईं रेबेका

फोन हैकिंग मामले में अदालत में पेश हुईं रेबेका लंदन : मीडिया व्यवसायी रूपर्ट मडरेक के ‘न्यूज इंटरनेशनल’ की पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी रेबेका ब्रुक्स फोन हैकिंग मामले में सोमवार को अदालत के समक्ष पेश हुईं।

ब्रिटेन की क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने जुलाई में घोषणा की थी कि ब्रुक्स और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के पूर्व सूचना निदेशक एंडी कुलसन उन आठ लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ फोन हैकिंग से जुड़े 19 आरोप लगे हैं।

अब बंद हो चुके ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ टैब्लायड की पूर्व संपादिका 44 वर्षीय ब्रुक्स ने वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होकर अपने पते और जन्म तिथि की पुष्टि की। हालांकि उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया।

इस मामले के सात अन्य अभियुक्त पहले ही अदालत में पेश हो चुके हैं और 26 सितंबर को साउथवार्क क्राउन अदालत में पेश होंगे। ब्रुक्स को बताया गया कि उन्हें भी उन लोगों के साथ पेश होना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 22:54

comments powered by Disqus