फोन हैकिंग: सुलह के लिए मर्डोक देंगे धन - Zee News हिंदी

फोन हैकिंग: सुलह के लिए मर्डोक देंगे धन



लंदन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक की संस्था न्यूज इंटरनेशनल ब्रिटेन में फोन हैकिंग करने के मामले में गुरुवार को फिर अदालत के बाहर निपटारे के लिए तैयार हो गई है। इस निपटारे के तहत वह 19 हस्तियों को धन देने को राजी हो गई है। मामले में हैकिंग का दावा करने वालों की संख्या बढ़कर 742 तक पहुंच गई है।

 

कंपनी ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ द्वारा फोन हैक किए जाने के मामले में मिली डावलर के परिवार को पहले ही लाखों पाउंड दे चुकी है। अदालत से बाहर निपटारे के लिए तैयार हुए लोगों की ओर से आज उच्च अदालत में एक बयान पढ़ा गया।
हैकिंग के मामले में 19 लोगों के मुकदमे की सुनवाई 13 फरवरी को होनी थी लेकिन सभी की ओर से अदालत से बाहर निपटारा करने के फैसले के बाद अब शायद इन पर सुनवाई न हो। संभावना है कि इन लोगों के साथ मुकदमे के निपटारे के लिए मर्डोक की कंपनी को करीब एक करोड़ पाउंड देना होगा।

 

निपटारा करने को तैयार 19 लोगों में पूर्व उपप्रधानमंत्री जॉन प्रेसकॉट, लेबर पार्टी के सांसद क्रिस ब्रायंट, फुटबॉल खिलाड़ी एश्ले कोल और पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के सहयोगी एलिस्टर कैम्पबेल शामिल हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 21:08

comments powered by Disqus