फोर्ड ने एंडेवर का नया संस्करण बाजार में उतारा

फोर्ड ने एंडेवर का नया संस्करण बाजार में उतारा

नई दिल्ली : कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल एंडेवर का एक नया संस्करण मंगलवार को पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 23.2 लाख रुपए है।

फिगो और क्लासिक सहित विभिन्न माडलों की कारों का विनिर्माण करने वाली कंपनी ने पांच सेलेब्रिटियों के साथ एंडेवर के नवीनतम संस्करण एंडेवर आलटेरेने को लेकर एक कार्यक्रम पेश करने के लिए नेशनल जियोग्राफिक चैनल के साथ गठजोड़ करने की भी घोषणा की।

कंपनी ने एंडेवर का नया संस्करण ऐसे समय में पेश किया है जब फोर्ड देश में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में लगी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 20:13

comments powered by Disqus