Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 07:37
वाशिंगटन : अमेरिका का बुश प्रशासन अगर फ्रांस के एक न्यायाधीश की ओर से लश्कर-ए-तैयबा के बारे में दी गई चेतावनी और खतरे को गंभीरता से लेता तो मुंबई हमले को रोका जा सकता था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
अमेरिकी चैनल ‘पीबीएस’ और वेबसाइट ‘प्रो पब्लिका’ की एक साझा खोजी रपट में कहा गया है कि फ्रांस के विख्यात न्यायाधीश ज्यां-लुई ब्रूगुएरे ने वर्ष 2007 में बुश प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर लश्कर के खतरे और पाकिस्तान के दोहरे खेल के प्रति आगाह किया था। ब्रूगुएरे फ्रांस में प्रसिद्ध खोजी मजिस्ट्रेट हैं और बीते तीन दशक से आतंकवाद विरोधी मामलों को देख रहे हैं। माना जाता है कि उन्हें आतंकवादी संगठनों के संदर्भ में बारीक जानकारियां हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रूगुएरे ने अपनी वर्षां की जांच के आधार पर चेतावनी दी थी। उन्होंने लश्कर आतंकवादी विली ब्रिगिट से जुड़े मामले की जांच की थी। ब्रिगिट ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया में विस्फोट की साजिश रचने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। अपनी जांच के दौरान ब्रूगुएरे ने पाया कि लश्कर के आतंकी साजिद मीर के आदेश पर ब्रिगिट ऑस्ट्रेलिया में हमले की साजिश रच रहा है।
उल्लेखनीय है कि मीर मुंबई में नवंबर, 2008 में हुए हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘ब्रूगुएरे ने ब्रिगिट से पूछताछ की थी तो लश्कर, साजिद मीर और आईएसआई की सांठगांध की बात सामने आई।’ ब्रूगुएरे ने कहा कि ब्रिगिट के मामले से खुलासा हुआ कि साजिद मीर सिर्फ लश्कर से नहीं जुड़ा है, बल्कि उसका ताल्लुक आईएसआई से भी है।
इसमें कहा गया है, ‘मीर की तीन वर्षां तक जांच करने के बाद ब्रूगुएरे को पता चला कि वह वर्जीनिया, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में हमले की साजिश में शामिल है। ब्रूगुएरे का कहना था कि मीर लश्कर का प्रमुख आतंकी है और उसके पाकिस्तान की सेना एवं आईएसआई से उसके रिश्ते हैं।’ पेरिस की एक अदालत ने वर्ष 2007 में मीर को 10 साल की सजा सुनाई थी और ब्रिगिट को नौ साल की सजा दी गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2007 में ब्रूगुएरे ने बुश प्रशासन के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी से मुलाकात कर लश्कर के खतरे और पाकिस्तान के दोहरे खेल के बारे में चर्चा की थी, हालांकि उस अधिकारी ने इस बात को तवज्जो नहीं दी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 13:21