Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 13:19
पेरिस : दक्षिणी फ्रांस में सात लोगों की हत्या के संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एक मीडिया रपट में यह जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 24 वर्षीय संदिग्ध मोहम्मद मेराह जिस अपार्टमेंट में करीब 30 घंटे से छिपा हुआ था, वहां भीषण गोलीबारी की गई। गोलीबारी में पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल हुए हैं, इनमें से एक अधिकारी की हालत गम्भीर है।
पुलिस मेराह को जीवित पकड़ने की कोशिश कर रही थी। मेराह पर आरोप है कि उसने पिछले सप्ताह तीन पैराट्रपर्स और तीन बच्चों सहित चार यहूदी लोगों की हत्या की। बुधवार को मीडिया में आईं रपटों में कहा गया था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से घिर जाने के बाद मेराह ने शुरू में आत्मसमर्पण की पेशकश की थी लेकिन बाद में उसने कहा कि वह हाथ में हथियार लिए मरना पसंद करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 00:25