Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 07:04
पेरिस : फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
राष्ट्रपति पद के लिए प्रथम चरण का मतदान 22 अप्रैल को हुआ था। प्रथम चरण के मतदान में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी, अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी फ्रेंच सोशलिस्ट पार्टी के नेता फ्रांसुआ होलांद से पीछे रह गए थे।
फ्रांस के कुछ विदेशी क्षेत्रों में समय में अंतर के कारण दूसरे चरण के लिए मतदान शनिवार को ही शुरू हो गया। रविवार को मतदान शाम छह बजे तक होगा, और बड़े शहरों में स्थित मतदान केंद्र दो घंटे अतिरिक्त समय तक खुले रहेंगे।
कनाडा के पश्चिम में स्थित सैंट पियरे एवं मिक्वे लन द्वीप में स्थित चार मतदान केंद्रों पर शनिवार को सबसे पहले मतदान शुरू हुआ। वहां कुल 4,900 पंजीकृत मतदाता हैं।
दक्षिण अमेरिका में स्थित फ्रेंच गयाना, कैरेबियाई द्वीप- ग्वोडेलोप, मार्टीनिक, सैंट-बाथ्रेलेमी, और सेंट मार्टन द्वीप के फ्रांसीसी इलाके, तथा फ्रेंच पॉलीनेसिया के निवासियों ने भी शनिवार को मतदान में हिस्सा लिया।
विदेशी मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के परिणाम, कानूनन रविवार शाम फ्रांस में अंतिम मतदान केंद्र बंद होने के साथ ही घोषित कर दिए जाएंगे।
ताजा मत सर्वेक्षण में होलांद 53.5 प्रतिशत वोट के साथ आगे हैं। मतदाताओं ने कहा है कि वे होलांद को ही वोट देना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 6, 2012, 20:57