‘फ्रेंडस ऑफ सीरिया’ से असद को खतरा - Zee News हिंदी

‘फ्रेंडस ऑफ सीरिया’ से असद को खतरा

ट्यूनीश : सीरिया के राष्ट्रपति को पद छोड़ने और विरोधियों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई को रोकने के लिए मानवीय सहायता प्रदान करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए अमेरिका, यूरोप और अरब देश चर्चा करेंगे।

 

अमेरिका, यूरोपीय और अरब देश ट्यूनीशिया में हो रहे एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फ्रेंडस ऑफ सीरिया’ में मिलकर अपने 72 घंटे के अल्टीमेटम के बारे में बात करेंगे। इस अल्टीमेटम के अनुसार असद को सत्ता से हटाने और दमनात्मक कार्रवाई को रोकने के लिए सहयोग की अनुमति पर बात की जाएगी। इसमें अभी तक सजा के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

 

सम्मेलन के अंतिम घोषणा पत्र के मसौदे में यह भी लिखा गया है कि सीरिया में विरोधी संगठनों की संस्था ‘सीरियन नेशनल काउंसिल’ को सीरिया के लोगों का वैधानिक प्रतिनिधि माना जाएगा और विपक्षी दलों को अतिरिक्त सहायता देने का भी वादा किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 22:58

comments powered by Disqus