फ्लोरिडा नतीजों को चुनौती देगा गिंगरिच - Zee News हिंदी

फ्लोरिडा नतीजों को चुनौती देगा गिंगरिच

लास वेगास : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव की रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार मिट रोमनी के हाथों फ्लोरिडा प्राइमरी चुनाव हारने वाले न्यूट गिंगरिच ने घोषणा की है कि वह इन नतीजों को चुनौती देंगे।

 

गिंगरिच के चुनावी अभियान से जुड़े अधिकारियों ने कल कहा था कि इस अपील में सवाल किया गया है कि क्या फ्लोरिडा के सभी 50 प्रतिनिधि अगस्त में रिपब्लिकन कंवेंशन के दौरान रोमनी को मिलेंगे। गिंगरिच ने कहा कि उन्हें वकीलों ने बताया कि प्रतिनिधियों का लाभ अनुपातित होना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि यह अपील उनकी ओर से नहीं बल्कि फ्लोरिडा के प्रतिनिधियों की ओर से दायर की गई है। गिंगरिच ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि रोमनी को 50 प्रतिनिधियों की जगह औसत 10 प्रतिनिधि का फायदा होगा और इससे बड़ा अंतर पैदा होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 16:10

comments powered by Disqus