फ्लोरिडा में भी ओबामा की जीत

फ्लोरिडा में भी ओबामा की जीत

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के दोबारा चुने जाने के दो दिन बाद ओबामा के प्रचार अभियान दल ने शुक्रवार को कहा कि वह फ्लोरिडा के इलैक्टोरल कालेज के 29 वोट जीत गए हैं। फ्लोरिडा एकमात्र राज्य था जहां चुनाव के दिन विजेता उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी।

चुनाव की दृष्टि से स्विंग स्टेट में आने वाले फ्लोरिडा में ओबामा के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के प्रचार अभियान दल ने भी हार स्वीकार कर ली है। फ्लोरिडा में जीत के साथ ही 51 वर्षीय ओबामा की जीत का आंकड़ा रोमनी के 206 के मुकाबले 332 पर पहुंच गया है। वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनाव के जरिये व्हाइट हाउस तक पहुंचने वाले पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने ओबामा को 358 वोट मिले थे।

राज्य दर राज्य इलैक्टोरल कालेज व्यवस्था वाले अमेरिका में जीत के लिए एक उम्मीदवार को 270 मतों की जरूरत होती है और फ्लोरिडा के नतीजे आने से पहले ही ओबामा 303 सीटें जीत चुके थे।

फ्लोरिडा में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख रोड स्मिथ ने एक बयान में कहा कि फ्लोरिडा के डेमोक्रेट्स की ओर से मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके पुन: राष्ट्रपति चुने जाने और फ्लोरिडा के इलैक्टोरल कालेज के 29 मत जीतने पर बधायी देता हूं।
मतों की गिनती के बाद फ्लोरिडा में विजेता उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी क्योंकि ओबामा को रोमनी के 49.3 फीसदी के मुकाबले कुल मतों का 49.9 फीसदी वोट मिले थे। इसके चलते निर्वाचन अधिकारियों को हजारों प्रोवीजिनल तथा एब्सेंटी मतों को गिनने को मजबूर होना पड़ा था। रोमनी के फ्लोरिडा प्रचार अभियान दल ने स्वीकार किया है कि उनका उम्मीदवार सनशाइन स्टेट में भी हार गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 15:44

comments powered by Disqus