फ्लोरिडा में भी बराक ओबामा ने लहराया का परचम

फ्लोरिडा में भी बराक ओबामा ने लहराया का परचम

फ्लोरिडा में भी बराक ओबामा ने लहराया का परचमवाशिंगटन : दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के चार दिनों बाद बराक ओबामा को आखिरकर फ्लोरिडा में भी विजेता घोषित कर दिया गया। फ्लोरिडा के इन नतीजों के बाद ओबामा के पक्ष में इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की संख्या 332 हो गई।

छह नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद फ्लोरिडा के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ओबामा 74 हजार वोटों से आगे हैं और उन्हें 50 प्रतिशत वोट हासिल हो चुके हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रोमनी के पास 49.1 प्रतिशत ही वोट हैं।

इलेक्टोरल कॉलेज के 29 वोट वाले फ्लोरिडा में महत्वपूर्ण जीत के बाद अब ओबामा के पास कुल 332 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं जबकि रोमनी के पास इन वोटों की संख्या 206 ही है। राज्य के 67 प्रांतों ने आज दोपहर तक अपनी गणनाएं पूरी करके उन्हें राज्य सचिव को सौंप दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति को चुनने वाले इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 538 सदस्य हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए एक प्रत्याशी के पास कम से कम 270 वोट होने जरूरी हैं। 2008 के चुनावों में ओबामा को 365 इलेक्टोरल कॉलेजों के वोट मिले थे जबकि तब उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी जॉन मैक्केन को 173 वोट ही मिले थे। फ्लोरिडा की मतगणना में हुई देरी की मुख्य वजहें लंबी कतारें और अनुपस्थित मतदाताओं को माना गया। हालांकि ओबामा ने बिना फ्लोरिडा के नतीजों के ही इस चुनाव को जीत चुके थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 14:50

comments powered by Disqus