Last Updated: Monday, January 9, 2012, 15:02

वियना : राजनयिकों ने सोमवार को उस खबर की पुष्टि की कि ईरान ने भूमिगत बंकर में यूरेनियम संवर्धन का काम शुरू कर चुका है और कहा कि संयंत्र का उपयोग ऐसी सामग्रि बनाने में किया जा रहा है जिसका फटाफट इस्तेमाल परमाणु हथियार में भी किया जा सकता है।
राजनयिकों ने कहा कि ईरान के पवित्र शहर कोम के करीब फोरदो संयंत्र में यूरेनियम का संवर्धन 20 फीसदी तक किया जा रहा है। यह ईरान के मुख्य यूरेनियम संवर्धन संयंत्र में किये जा रहे 3.5 फीसदी से कही ज्यादा है।
तेहरान ने महीनों पहले घोषणा की थी कि वह फोरदो संयंत्र का उपयोग 20 फीसदी उत्पादन में करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 20:32